सांडों की लड़ाई में श्रद्धालु घायल


युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मथुरा। दाऊजी में गौशाला स्थित मुख्य बाजार को जाने वाली सड़क पर दो सांडों की लड़ाई में  दर्शन करने आये अलवर जिले के एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।सभी घायलों को अमीरपुर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया है। श्रावण मास में दाऊजी दर्शन करने के लिए विभिन्न प्रदेशों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पुराने बस स्टेण्ड से आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित दाऊजी मंदिर है। यहां श्रद्धालु पैदल ही दर्शन करने के लिए जाते हैं। 

गुरूवार को राजस्थान के अलवर जिले से सुबह एक बस करीब 30 श्रद्धालुओं को लेकर बस स्टेण्ड पहुंची। यहां यह श्रद्धालु दाऊजी दर्शन के लिए जा रहे थे। दाऊजी गौशाला के समीप अचानक से दो सांडों के बीच काफी तेज लड़ाई शुरू हो गई। जिससे आसपास खडे़ स्थानीय लोग और दर्शनों के लिए आये हुए श्रद्धालु इधर उधर भागने लगे।

 एकदम अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसी बीच राजस्थान के अलवर जिले के ग्राम गुजरवास निवासी भूदल देवी, सुरजो, रेषमा, लक्ष्मी, कविता काफी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को भी चोट पहुंची है। सभी घायलों को स्थानीयों ने एंबुलेंस बुलाकर अमीरपुर स्थित डोरीलाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों की टीम ने घायलों को उपचार दिया।