सहारनपुर । एन्टी क्रप्शन फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया के एक्जीक्यूटिव मेम्बर संजय गुप्ता को हरियाणा के करनाल में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘संकल्प से सिद्दि’ सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि 31जुलाई को हरियाणा के करनाल में आयोजित हुए एन्टी क्रप्शन फाउन्डेशन आफ इंडिया रजिस्टर (नीति आयोग भारत सरकार) के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एन्टी क्रप्शन फाउन्डेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम “संकल्प से सिद्धि “का आयोजन करनाल के हैरीटेज लॉन सेक्टर-5 में किया गया। श्री गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में बालीवुड स्टार व जाने माने हास्य कलाकार असरानी, अनिल धवन व पूर्व मिस इण्डिया सिमरन आहूजा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में एन्टी कारप्शन फाण्डेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र अरोडा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चेयरमैन गौरव गाबा ,उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष मदन लाल अरोरा,ज़िला निर्देशक गौरव जैन तथा सम्मानित सदस्य राजकुमार महंदिरत्ता ,राकेश महंदिरत्ता ,रमनदीप सेठी, अनुज गुप्ता,राजीव महंदिरत्ता आदि सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।