घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए जानिए फेंगशुई के आसान उपाय, बदल जायेगी आपकी किस्मत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जिस तरह से भारत में वास्तु शास्त्र प्रचलित है, ठीक उसी तरह से चीन का फेंगशुई है। फेंगशुई भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है। चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में बताए गए उपाय भारतीय भी सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए अपनाते हैं। जानें घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए फेंगशुई के कुछ आसान उपाय-

1. विंड चाइम- फेंगशुई के अनुसार, घर के दरवाजे में विंड चाइम लगाने से जीवन में तरक्की हासिल हो सकती है। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। 

2. बांस का पौधा- फेंगशुई के अनुसार, अगर आपको जीवन में धन का अभाव महसूस हो रहा है तो इससे मुक्ति पाने के लिए घर में बांस का पौधा लगाना चाहिए। मान्यता है कि बांस का पौधा लगाने से आर्थिक उन्नति के साथ रुके हुए धन की वापसी भी होती है।

3. लाफिंग बुद्धा- लाफिंग बुद्धा को सुख, संतोष और समृद्धि का कारक माना गया है। फेंगशुई के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति लगाने से जीवन के दुख दूर होते हैं। धन का आगमन होता है।

4.फेंगशुई मेढ़क- फेंगशुई के अनुसार, अगर आप जीवन में आर्थिक लाभ पाना चाहते हैं तो फेंगशुई मेढ़क घर में रखना लाभकारी साबित हो सकता है।

5. वेल्थ शिप- फेंगशुई में वेल्थ शिप को बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि वेल्थ शिप को घर या ऑफिस में उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर में धन का आगमन होता है।