ब्यूरो ,सीतापुर : जनपद सीतापुर में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए आवाहन के उपलक्ष्य में संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू की अगुवाई में ग्राम बम्हौरा में किसानों के साथ इकट्ठा होकर वर्तमान की गंभीर समस्याओं में शामिल कृषि विरोधी काले कानून वापसी से मा० प्रधानमंत्री महोदय के मुकर जाने पर आपसी विचार विमर्श के साथ भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा की गई ।
उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता सिद्धू ने कहा हम किसानों का कैसा दुर्भाग्य है कि जी एस टी पर अपने वादे से मुकर रही केंद्र सरकार,और साथ ही अभी उ०प्र० विधानसभा चुनाव में घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या से निजात हेतु किए गए वादों से केंद्र और प्रदेश सरकार मुंह चुरा रही रही है । बढ़ती महंगाई से परेशान किसान और आम इंसान हर तरफ से हो रही लूट से त्रस्त होकर करने के लिए मजबूर हो गया है। किसान नेता सिद्धू ने कहा कि सभी किसान भाइयों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
महोली तहसीलदार के साथ कोतवाल महोली द्वारा बम्हौरा पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन लिया गया। कार्यक्रम स्थल पर अमर सिंह, शमशेर सिंह ,पिंटू दिक्षित, अवधेश कुमार, रमाकांत पांडे,हरी सिंह,निर्मल सिंह, गुरु बचन सिंह,पाल सिंह,मेहताब खान ,सतनाम सिंह,कुलदीप सिंह,अंग्रेज सिंह, दिलजीत सिंह,सोनू सिंह, के साथ अन्य किसान बंधु उपस्थित रहे।