-छह दुकानदारों पर किया 11 हजार का जुर्माना
-बेहट रोड पर 17दुकानों से हटाया गया अतिक्रमण
सहारनपुर। नगर निगम ने सोमवार को भी प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए 40 दुकानों/प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। र्प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर 6 दुकानों पर 11 हजार रुपये जुर्माना किया गया। अभियान के तहत अतिक्रमणकारी एक व्यक्ति पर एक हजार तथा गंदगी फैलाने वाले दो दुकानदारों पर पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना लगाया गया। उधर बेहट रोड से साई धाम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया और 17 दुकानों का अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया।
नगर निगम ने प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में सराय मरदान अली चौक, आली की चुंगी, इंदिरा चौक व 62 फुटा रोड पर प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान करीब 40 दुकानों पर छापे मारे गए। छह दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गयी, उसे जब्त करते हुए इन दुकानदारों पर 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।
62 फुटा रोड पर सड़क पर्र इंटे रखकर अतिक्रमण करने पर एक हजार तथा दो दुकानदारों पर गंदगी फैलाने पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक प्रकाशचंद व महेश राणा, प्रवर्तन दल के हेमराज, शिव कुमार, नबाबुद्दीन, प्रवीण आदि थे।
इसके अलावा सोमवार को ही बेहट बस स्टैंड से बालाजी धाम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए 17 दुकानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया और भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक लोकेश कुमार, सफाई निरीक्षक सोमकुमार तथा प्रवर्तन दल के नरेश चंद, प्यार सिंह, प्रदीप, पवन, जगपाल,रणदीप व विक्रम आदि मौजूद रहे।