चित्रकूट के अधिकारी कर्मचारी योगी सरकार के स्वच्छता अभियान में लगा रहे बट्टा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नांदी गांव की मुख्य सड़क एवं नाली विगत कई वर्षों से टूटी, अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा मात्र आश्वासन

चित्रकूट : एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार गांव कस्बों के सुंदरी करण एवं स्वच्छता अभियान चलाकर देश के हर गांव मजरो को सुंदर  स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत है जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी भी अधिकतर बैठकों में ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों को यही दिशा निर्देश देते दिखते हैं की गांव नजरों की मुख्य सड़क एवं नालियों तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी योगी सरकार के स्वच्छता वह सुंदरीकरण अभियान पर भी बट्टा लगा रहे हैं। 

 ब्लॉक के अधिकारियों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के आदेशों निर्देशों का कोई भय नहीं है जिसका जीता जागता उदाहरण नांदी ग्राम पंचायत का मुख्य मार्ग है आपको बताते चलें कि जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक के ग्राम पंचायत नांदी की मुख्य सड़क व नाली हल्की बारिश में ही तालाब बन जाती हैं। 

जिससे लोगों को आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है यह मुख्य मार्ग विगत 3 वर्षों से टूटी पड़ी है इस सड़क से ही क्षेत्रीय लोगों का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, हनुमत इंटर कॉलेज नांदी व परिषदीय विद्यालय तथा गांव की लगभग 50000 जनता का प्रतिदिन आना जाना बना रहता है यह मुख्य मार्ग नांदी चौराहे से अस्पताल ग्राम सचिवालय एवं जिला मुख्यालय सहित सभी जगह आने जाने की मुख्य मार्ग है विगत 3 वर्षों से इस सड़क की शिकायत पहाड़ी ब्लाक के अधिकारियों कर्मचारियों से की जा रही है।  जिस पर ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा जनता को आश्वासन की घुट्टी पिलाई जाती है और गांव के मुख्य मार्ग पर मरम्मतिकरण भी नहीं की जाती जबकि इस मुख्य मार्ग पर स्कूली छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं व गांव के वृद्ध व बच्चे अक्सर गिरते हुए नजर आते हैं। 

गांव निवासी जगतपाल प्रजापति पूर्व प्रधान मुन्ना बनवारी लाल गिरीश प्रसाद लक्ष्मी छोटू संतु धनिया संतोष सहित गांव के तमाम लोगों का कहना है कि इस सड़क के संदर्भ में कई बार ब्लॉक में तथा ग्राम विकास अधिकारी की मीटिंग में कहा भी गया है लेकिन 3 वर्षों से कोई सुनवाई नहीं हुई है जबकि ब्लॉक के कई वीडियो व सचिवों का स्थानांतरण भी हो चुका है इतना ही नहीं कुछ माह पहले सचिव लोकेश सिंह भी यहां खुली बैठक में आए थे उनसे भी लिखित रूप से मुख्य मार्ग के लिए दिया गया था लेकिन उनके द्वारा भी केवल आश्वासन मात्र दिया गया है जबकि उस रास्ते में औरतें बच्चे बूढ़े हमेशा गिरकर चुटहिल होते हैं गांव निवासियों द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से मांग की गई है की नांदी गांव के मुख्य मार्ग को शीघ्र बनवाया जाए जिससे आने जाने वालों को इस समस्या से निदान मिल सके |