BAN vs AFG, Asia Cup 2022: मुकाबले में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला भी काफी रोमाचंक होने वाला है क्योंकि पिछले कुछ समय से इन दोनों टीमों के बीच भी छोटी सी राइवलरी देखने को मिली है। बात दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो टी20 क्रिकेट में 8 बार अफगानिस्तान और बांग्लादेश का एक दूसरे से सामना हुआ है जिसमें 5 बार अफगानी टीम ने जीत दर्ज की है। हालांकि एक ही बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हुई है जहां 2014 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को पटखनी दी थी।

इस मुकाबले में मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम का हौसला काफी बुलंद रहने वाला है। दरअसल, टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद उनका नेट रन रेट +5.176 का हो गया है। अगर बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान दो अंक अर्जित करने में कामयाब रहती है तो वह आसानी से सुपर 4 में प्रवेश कर जाएगी। वहीं हारने के बावजूद भी उनके अगले पड़ाव में पहुंचने के चांस अधिक है क्योंकि उनका नेट रन रेट काफी बेहतर है। बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम में बदलाव होने की संभावना काफी कम है।

बात बांग्लादेश की टीम की करें तो शाकिब अल हसन की कप्तानी में टीम टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। खिलाड़ियों की चोट से परेशान इस टीम को प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी माथापच्ची करनी होगी। मोहम्मद नईम और अनामुल हक आज पारी का आगाज करते हुए दिखाई दे सकते हैं, वहीं तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई मुस्तफिजुर रहमान करेंगे।

बांग्लादेश की संभावित XI: मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

अफगानिस्तान की संभावित XI: हजरतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी