सहारनपुर। राधा विहार स्थित औघड़ दानी नर्मदेश्वर महादेव का भव्य सोमनाथ महादेव श्रृंगार कर महादेव को 56 भोग अर्पण किए गए एवं पूर्ण आहुति देकर शिव महापुराण को विश्राम दिया गया इस अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा कि महादेव का श्रृंगार जीव की आत्मा का श्रृंगार है।
श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित श्रावण मास पूजा में महादेव का सोमनाथ महादेव के रूप में भव्य श्रृंगार किया गया और शिव जी को 56 भोग अर्पण की गई संपूर्ण मास चल रही शिव महापुराण को यज्ञ में गुणावती देकर विश्राम दिया गया और संपूर्ण माह से चल रहे महा रुद्राभिषेक को भी विश्राम दिया गया सभी भक्तों के द्वारा भाव से भगवान को छप्पन भोग अर्पण कर महादेव की दिव्य आरती उतारी गई और महादेव का विशाल भंडारा किया गया ।
जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर शिव महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा श्रावण मास में भगवान सदाशिव पृथ्वी पर परिवार सहित साक्षात विराजते हैं और जनमानस का कल्याण करते हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रमा के प्राणों को बचाने के लिए भगवान स्वयं सोमनाथ महादेव के रूप में प्रगट है और सोमनाथ को अटल पद देकर अपने मस्तक पर धारण किया।
उन्होंने कहा श्रावण मास में नियमित शिवजी की पूजा करने से शिव जी की अनन्य कृपा प्राप्त होती है और जीवन जन्म मरण के चक्र से मुक्त होकर शिव की शरणागत हो जाता है महाराज श्री ने कहा की प्रत्येक जीव को शिव मार्ग का अनुसरण कर अपने जीवन को शिव को समर्पित कर अपने आत्म तत्व में सत रज तम को समान भाव से जागृत कर शिव की प्राप्ति का पर्यटन करना चाहिए जिससे जीव को मोक्ष प्राप्त होता है।
इस अवसर पर अरुण स्वामी पंडित नीरज मिश्रा पंडित योगेश तिवारी पंडित ऋषभ शर्मा अंकुर अग्रवाल राजा राजेंद्र धीमान ज्ञानेंद्र पुंडीर रमेश शर्मा दिनेश ठाकुर उमेश त्यागी संजय राणा विवेक गर्ग सोनी नरेश चंदेल गीता कविता उमा कविता कमला सविता शैलेश सपना कोमल ललितेश ममता सुचेता करुणा विभा संगीता आदि रहे।