Ireland vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टॉम लाथम ने एंडी मैकब्राइन के खिलाफ लगाया ऐसा छक्का की डबलिन स्टेडियम में मौजूद शीशा टूटा

  युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला डबलिन के द विलेज में खेला गया। ये मैच आयरलैंड की टीम द्वारा मजबूत न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर देने के लिए याद किया जाएगा। हालांकि तीसरे वनडे में आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम मैदान के अंदर और बाहर आक्रामक मूड में थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल के 18वें वनडे शतक और हेनरी निकोल्स और ग्लेन फिलिप्स के योगदान के दम पर पहली पारी में 360 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

कप्तान टॉम लाथम (30) और ओपनर फिन एलेन (33) ने जरूरी योगदान दिया। दो विकेट गिरने के बाद कप्तान ने तेजतर्रार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में मौजूद कांच की खिड़की को भी तोड़ दिया। लाथम ने 26 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। 

टॉम लाथम ने अपनी पारी में ऑफ स्पिनर एंडी मैकब्राइन के खिलाफ एक छक्का लगाया और उससे डबलिन स्टेडियम में मौजूद शीशा टूट गया। गेंद बाउंड्री के बाहर जाने के बाद टप्पा खाकर शीशे से बनी केबिन पर जाकर लगी, जिससे वह टूट गई। इस दौरान वहां मौजूद दर्शक गेंद से बचने के लिए इधर-उधर भागे। न्यूजीलैंड के प्रसारक स्पार्क स्पोर्ट्स ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, "टॉम लैथम आयरिश दिलों और खिड़कियों को तोड़ रहे हैं।"

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 360 रन बनाए। लेकिन ये स्कोर आखिरी समय में आयरलैंड ने छोटा बना दिया था। करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 1 रन से हराया। आयरलैंड ने 361 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टर्लिंग और टेक्टर के शतक की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 359 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड ने 3-0 से ये सीरीज जीती।