बलिया।पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. चंद्रशेखर के पंद्रहवीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बांसडीह सपा कार्यलय पर आयोजित श्रृद्धांजलि सभा एवं विचारगोष्ठी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा कि चंद्रशेखर जी एक ऐसे ब्यक्तित्व थे जिनकी बातें सदन में या सदन के बाहर देश के में एक अहमियत रखता था।वह युवाओं के बारे मे हमेशा चिंतन करते थे मेरा तो पूरा समय जबतक रहे उनके सानिध्य में व्यतीत हुआ।
राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर के पथ पर चलकर ही पब्लिक सेक्टर, सद्भाव और लोकतन्त्र समेत आम जन की रक्षा सम्भव है। राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा पर आयोजित बिचारगोष्ठी में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि पहले सरकार का मतलब होता था जनकल्याण और राहत। वर्तमान सरकार का मतलब है, उत्पीड़न और झूठ। यह उत्पीड़न और झूठ सभी हदें पार कर चुका है।
अब इसका सीधा टारगेट है पब्लिक सेक्टर, सद्भाव और लोकतन्त्र जिसकी रक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है।श्रद्धांजलि सभा में डाक्टर विश्राम यादव, यशपाल सिंह,सुशील पाण्डेय"कान्हजी"हरेंद्र सिंह,मनोरंजन सिंह, डा. हरिमोहन सिंह, लाल साहब सिंह,संकल्प सिंह,आशीष सिंह,धीरेंद्र सिंहचुन्ना, बिहारी पाण्डेय, गजेंद्र सिंह,पप्पू सिंह अधिवक्ता, कौशल पाण्डेय,उपेंद्र सिंह,अभय सिंह,राजेश सिंह राजू,राजेंद्र सिंह,मंटू बाबा,अंगद तिवारी, रविंद्र सिंह, प्रताप सिंह,सुभाष ओझा,हैप्पी पाण्डेय,बब्बन गिरी, आदि ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने किया।