तंबौर में व्यापारियों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई गई

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो, सीतापुर : जनपद सीतापुर के तंबौर में झोलायुक्त-प्लास्टिक मुक्त’ तम्बौर बनाने के लिए छेड़े गए मिशन में शुक्रवार को क़स्बे के व्यापारियों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई गई। क़स्बे की पुरानी बाजार में निकली टीम की अगुवाई नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी आसुतोष त्रिपाठी ने खुद संभाली। व्यापारियों से सीधे रूबरू होकर पॉलिथीन से हो रहे भारी नुकसान बताए। अधिशाषी अधिकारी आसुतोष त्रिपाठी व थाना प्रभारी सुरेश कुमार पटेल के नेतृत्व में दोपहर बाद नगर पंचायत कार्यालय से इस अभियान की शुरुआत की गई।

 पुराने बस स्टैंड से होकर मुख्य बाजार में हरेक दुकानदार और व्यापारीयों को पॉलीथिन की रोकथाम के फायदे बताए। वही मुख्तार अनीस रोड, गांजर चौराहा, बस स्टॉप सहित नगर के अनेकों मोहल्लों में जाकर जन जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। अधिशाषी अधिकारी आसुतोष त्रिपाठी ने उन्हें बताया कि प्लास्टिक/पॉलिथीन से न सिर्फ मानव जीवन बल्कि पशुओं और समुद्री जीवों की जीवन लीला समाप्त हो रही है। कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही हैं। मिट्टी में उर्वरा शक्ति खत्म हो रही है। 

पॉलिथीन से नाले-नाली जाम हो रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि इस बार सभी लोगों को जागरूक किया गया है इसके बाद प्लास्टिक का उपयोग करते हुए पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही हिदायत दी कि ग्राहक को कपड़े के झोले में सामान दें। प्लास्टिक या पॉलिथीन की थैली का हरगिज इस्तेमाल न करें। और वही इस महाशपथ अभियान में थाना प्रभारी सुरेश कुमार पटेल, चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ पटेल, हेड कॉन्स्टेबल इंद्रजीत सिंह, तंबौर प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक गण व छात्रों के साथ प्रदीप बाल्मीक, अली, मोनिस, यूनुस मिर्ज़ा, सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।