स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही यानि रोग को निमंत्रण -बोले डाक्टर

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

जखनियां/गाजीपुर। (गौरीशंकर पाण्डेय सरस) सरकारी स्वास्थ्य महकमे में कार्यरत चर्चित क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक तथा पी एच सी के मुख्य चिकित्साधिकारी डा०लालजी प्रसाद जो अब अवकाश प्राप्त करने के पायदान पर हैं। सरकारी सेवा में रहते हुए समाज सेवा को प्रमुखता और गंभीरता से‌ तवज्जो देते रहते हैं। प्रखर पूर्वांचल रिपोर्टर से एक खास मुलाकात में उन्होंने बताया की स्वास्थ्य के प्रति मनुष्य की लापरवाही कई तरह के रोगो को जन्म देती है।उत्तम स्वास्थ्य के लिए मनुष्य की दिनचर्या समयबद्ध तरीके से होना नितांत आवश्यक है। 

व्यायाम तो हर रोग का उपचार है। इसके साथ साथ खानपान रहन-सहन का भी ध्यान आवश्यक है।आजकल दूषित और अपाच्य  भोजन ग्रहण करने से लोग तरह तरह की बिमारियों के शिकार हो रहे हैं। शूगर और रक्तचाप जैसी बिमारी तो  हद से ज्यादा पांव पसार चुकी है।समय रहते इलाज जरूरी है।इस समय बरसात का मौसम चल रहा है। बरसात का मौसम बिमारियों के  फैलने का सबसे बेहतर मौसम होता है। क्यों कि इस मौसम में नमी और पानी के कारण संक्रमण फैलने के ज्यादा आसार रहते हैं। 

ख़ासतौर से मलेरिया बरसात में होने वाली आम लेकिन गंभीर संक्रामक बिमारी है।जो जलजमाव से पैदा होने वाले मच्छरों के काटने से फैलती है। डा०रामप्रवेश यादव सिखड़ी का कहना है कि डेंगू और चिकनगोनिया भी मच्छरों के काटने से होने वाली संक्रामक बिमारी है। जिसके चलते मरीज के शरीर के जोड़ों पर तेज दर्द होता है। इसके लिए बेहतर होगा कि आसपास जलजमाव होने से रोकना होगा।

 क्षेत्र के युवा डा०एवं पत्रकार भुवन जायसवाल कहते हैं कि विब्रियो कोलेरा नामक जीवाणु के कारण हैजा नामक बिमारी भी इसी‌ मौसम में पांव पसारती है। खासतौर से यह बिमारी दूषित भोजन और पेय पदार्थों के कारण होती है।पेट में ऐंठन के साथ साथ उल्टी दस्त उक्त रोग के प्रमुख लक्षण हैं। जिसके कारण शरीर में पानी की हो जाती है।और रोगी कमजोर हो जाता है। इसके लिए खानपान साफ़ सफाई पर ध्यान बहुत जरूरी है।