एक बार फिर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सरकारी भूमि से अवैध कब्जा ध्वस्त कराने का सौपा ज्ञापन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

लालगंज/आजमगढ़ : लालगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम कटौली बुजुर्ग निवाशी ग्रामीणों ने लालगंज उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्राम सभा कटौली बुजुर्ग , बहलोलपुर तिरौली मे स्थित गाटा संख्या 113,114,व 115 की भूमि अभिलेख में पोखरी व भीटा दर्ज है जिसपर गांव के ही दबंग किस्म के सलाहुद्दीन व जमालुद्दीन पुत्र गण मुनौवर द्वारा पक्का मकान बनाकर अवैध कब्जा किया गया है। 

वहीं कुछ ग्रामीण व राशिद पुत्र सद्दाख़ व उच्चन्यायालय के अधिवक्ता अंजनी राय ने बताया कि इस प्रकरण की शिकायत कई बार सम्बंधित अधिकारियों से की  गयी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो अवैध कब्जे हटवाने का प्रकरण हाईकोर्ट पहुँचा जिसमे उच्चन्यायालय ने 4 माह के भीतर ग्राम बहलोलपुर तिरौली में गाटा संख्या 113,114,व115 में स्थित तालाब व भीटे की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने का निर्देश तहसील प्रशासन को दिया और क्षतिपूर्ति अर्थदंड 1680 रुपये लगाया। 

मगर तहसील प्रशासन द्वारा अब्जे धारक से साठ गांठ कर बिना अवैध कब्जा हटाये ही फर्जी रिपोर्ट माननीय उच्चन्यायालय को सौपा ।जिसपर न्ययालय द्वारा तहसीलदार को कोर्ट में तलब किया गया है। वहीं  कटौली बुजुर्ग ग्राम प्रधान सोहराब पुत्र अब्बास ने स्थानीय पत्रकारों से बताया कि यह प्रकरण बहुत पुराना है जिसका पूर्व में पैमाइश भी हुयी है जहाँ तालाब व भीटे का कुछ भाग सलाहुद्दीन व जमालुद्दीन पुत्र मुनौवर के कब्जे में है जो बहुत बड़ी बात नहीं है। 

अब देखना यह हैं कि जहां एक तरफ प्रदेश सरकार भूमाफियाओं पर कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जा खाली कराने पर जोर दे रही है और प्रदेश की व्यवस्था सुधारने के लिए प्रतिदिन नई नई एडवाइजरी जारी कर रही है।तो वही दूसरी तरफ आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील प्रशाशन भुंमाफ़ियाओ से सरकारी जमीन से कब्जा हटाने पर शिथिलता बरत रही है।