आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित की गई मेगा मॉक एक्सरसाइज

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

गोंडा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोण्डा तथा राज्य आपदा मोचक बल के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को तहसील तरबगंज अन्तर्गत घाघरा नदी के ग्राम जैतपुर में बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य की मेगा मॉक एक्सरसाइज आयोेजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की मौजूदगी में राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, अग्निशमन, आपूर्ति विभाग, पशुपालन, बाढ़ खण्ड, पंचायतीराज विभाग, जिला आपदा विशेषज्ञ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

मॉक ड्रिल के लिए ग्राम जैतपुर में नदी के किनारे सुरक्षित स्थान पर स्टेजिंग एरिया बनाया गया। जैतुपर में नदी में व्यक्ति के डूबने की सूचना पर आईआरएस टीम डीएम डॉ0 उज्जवल कुमार, एडीएम सुरेश सोनी, एएसपी शिवराज तथा सीएमओ सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।मॉक एक्सरसाइज में सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।