अपनी मौत की अफवाहों पर प्रेम चोपड़ा ने जताई नाराजगी, अफवाहों को खारिज करते हुए बोले, ‘मैं जिंदा हूं’

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा अपने समय के बड़े एक्टर में से एक है । प्रेम चोपड़ा ने कई फिल्मों में एक से बढ़कर एक खलनायक वाले रोल निभाए है। इन दिनों प्रेम चोपड़ा की जमकर चर्चा हो रही है और प्रेम चोपड़ा को सबको बोलना पड़ रह है कि अभी वो जिंदा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रेम चोपड़ा के निधन की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। इसी बीच प्रेम चोपड़ा ने खुद सामने आकर उनकी निधन की खबरों को गलत बताया। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अफवाहों का बाजार अक्सर गर्म रहता है। आए दिन किसी न किसी एक्टर या एक्ट्रेस को लेकर कोई न कोई अफवाह उड़ ही जाती है। इस बार तो हद ही हो गई, जब सोशल मीडिया पर यह खबर फैल गई कि मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा अब इस दुनिया में नहीं रहे। यह खबर आने के बाद कई लोग उनके निधन पर दुख भी जताने लगे, लेकिन बाद में यह खबर फेक निकली और प्रेम चोपड़ा ने खुद अपने निधन को लेकर फैलाई गई खबर को खारिज करते हुए कहा, मैं जिंदा हूं। प्रेम चोपड़ा के इस बयान के बाद फैंस और फिल्मी जगत में लोगों ने राहत की सांस ली है। एक मीडिया इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने बताया कि यह बेहद दुखद है कि कोई गलत तरीके से उनके निधन की खबर फैला कर खुश हो रहा है। प्रेम चोपड़ा ने यह भी बताया कि जबसे यह खबर फैली है तबसे उनके करीबी लोगों और परिवार वालों के फोन आ रहे है । अपने आप को बिलकुल स्वस्थ बताते हुए प्रेम चोपड़ा ने कहा कि इस तरह की अफवाहें जल्द से जल्द बंद होनी चाहिए।

आपको बता दे कि प्रेम चोपड़ा को कुछ महीनों पहले कोरोना हो गया था। उनके साथ साथ उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई थी। हालांकि इलाज के बाद प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी ने कोरोना को मात दे दी थी और दोनों पूरी तरह से ठीक भी हो गए थे। कोरोना के ठीक होकर आने के महीनों बाद अब प्रेम चोपड़ा के निधन की खबरें तेजी से वायरल हो रही है, जिसका जवाब देने खुद प्रेम चोपड़ा को आना पड़ा। आपको बता दे कि, प्रेम चोपड़ा पहले ऐसे एक्टर नहीं जिनकी मौत की अफवाह फैलाई गई है । इंडस्ट्री में समय समय पर एक्ट्रर्स को लेकर ऐसी अफवाहें फैलती रहती है। प्रेम चोपड़ा के पहले एक्टर जितेंद्र और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर भी ऐसी खबरें फैलाई गई है कि अब यह दोनों इस दुनिया में नहीं रहे , लेकिन बाद में ऐसी खबरें फेक साबित हुई ।