अक्सर ही फिल्म स्टार्स के सेट पर देरी से आने के किस्से सुर्खियों में बने रहते हैं। जिनसे फिल्म मेकर्स से लेकर शूटिंग पर मौजूद हर शख्स ही खफा रहता है। हाल ही में बोनी कपूर की लाडली जान्हवी कपूर ने भी कुछ ऐसा ही किया लेकिन बाकि एक्ट्रेस को अपनी ये एक गलती महंगी पड़ गई। इन दिनों जान्हवी और उनके को-एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी है। जहां जान्हवी शूटिंग के सेट पर देरी से पहुंची तो वरुण ने उनकी सबके सामने ही क्लास लगा दी।
बता दें कि इस समय वरुण धवन और जाह्नवी कपूर दोनों इस समय पोलैंड में अपनी फिल्म बवाल की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच जान्हवी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर फैन पेज से साझा किया गया है। वीडियो में जान्हवी को देर से आने के लिए उनके को-एक्टर वरुण धवन बवाल की टीम के साथ मिलकर एक्ट्रेस को टीज करते दिखाई दे रहे है। वीडियो में जाह्नवी को एक होटल से बाहर निकलते देखा जा सकता है।
देरी से आने पर वह सबको सॉरी बोलती हैं। इस दौरान वरुण, नितेश और अश्विनी अय्यर तिवारी सहित ‘बवाल’ की पूरी टीम कारों के पास खड़े होकर अभिनेत्री का इंतजार करती दिख रही है।वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जाह्नवी के लेट आने पर वरुण धवन कहते हैं, “अहम अहम। यह टेरिबल है, जाह्नवी। यह कैसा व्यवहार है?”
वरुण की बात सुनकर जाह्नवी टीम के पास मुस्कुराते हुए जाती हैं और देरी से आने के लिए माफी मांगती हैं और वह एक कार में बैठने जाती हैं। तभी नितेश तिवारी उन्हें बोलते हैं,”अगर कोई बवाल की बिगनिंग मिस करेगा तो उन्हें कैरेक्टर नहीं समझ पाएगा।”
नितेश की बात सुनते ही कार के पास खड़ी जाह्नवी कहती हैं,”नहीं मिस करेंगे सर। सिर्फ आज का दिन” जाह्नवी जवाब देकर जैसे ही कार में बैठती हैं, वरुण फिर से कहते हैं, “जाह्नवी, ये कैसा बिहेवियर है यार?” वीडियो में जाह्नवी व्हाइट स्वेटशर्ट, ग्रे पैंट और व्हाइट स्नीकर्स में दिख रही है, उन्होंने अपने साथ नीले रंग का बैग भी कैरी किया हुआ है। बता दें कि यह वीडियो खुद वरुण धवन ने रिकॉर्ड किया है और वह कैमरे पर नहीं दिख रहे है सिर्फ उनकी आवाज वीडियो में सुनाई दे रही है। इस वीडियो के ऊपर ही एक अलार्म घड़ी वाले इमोजी के साथ ‘लेट’ लिखा दिखाई दे रहा है इसी के साथ वीडियो में जाह्नवी कपूर को टैग भी किया गया है।