मिल गईं हैं दुआओं की आज अता कोई।
देखो बता गया, प्यार का पता कोई।।
चाहतों पर जिसके हम मर मिटे।
उसके घर का पता बता गया कोई।।
रास्ते मुश्किल है बडे इश्क के देखो।
मिल इसमें वफा न दे दगा कोई।।
मुकम्मल हो इश्क तेरा मेरा यहांँ।
दे गया अपने प्यार का वास्ता कोई।।
मौहब्बत में साथ आगे बढ़े हम तुम।
नजर आता है तुझमे अब दाता कोई।।
हाथ थाम चल पड़े मधु जीवन की राह।
इतना हसीन हम सफर मिला कोई।।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा