ईदुलअजहा की नमाज पर ड्रोन से हुई निगरानी, सुरक्षा से व्यवस्था में पुलिस बल तैनात

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

बांदा। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच ईदुल अजहा (बकरीद) की नमाज पढ़ी गई। त्योहार में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसको लेकर पुलिस ने शहर मुख्यालय सहित तहसील सर्किल को अलग-अलग सेक्टरों में बांटने के साथ सादी वर्दी में पुलिस के जवान तैनात कर पैनी नजर रखे रहे।

रविवार को शहर मुख्यालय के ईदगाह व जामा मस्जिद में ईदुल जुहा( बकरीद) की नवाज अदा कर देश की सलामती व भाईचारे का सन्देश दिया गया। नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर सौहार्द का संदेश दिया गया। अमन चैन न विगड़े इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर सहित तहसील कस्बों को कई सेक्टरों में बांट दिया था। इन सेक्टरों में इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर सहित पीएसी के जवानो के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर सादी वर्दी में पुलिस के जवान लगे थे। 

इसी तरह बबेरू के हरदौली, बबेरू आलमपुर, सिवनी सहित तमाम प्रमुख स्थानों पर एसडीएम सुरभि शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक, तहसीलदार अजय कुमार कटिहार सहित तमाम उच्चाधिकारी पैनी नजर बनाए रखे थे। बदौसा कस्बे मे ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नमाजियो ने एक दूसरे को गले से लगाकर मुबारकबाद दी। दुबरिया स्थित शाही जामा मस्जिद मे सर्वप्रथम सुबह 06ः30 पर पेश इमाम हाफिज अब्दुल जब्बार साहब ने बकरीद की नमाज अदा कराई। इसके अलावा कस्बे की दो अन्य मस्जिदो सहित निजामी नगर, बरकतपुर, दतौरा व मढवारा मे भी अलग-अलग समय पर शांतिपूर्वक बकरीद की नमाज अदा की गई। 

इस दौरान पुलिस प्रशासन सुरक्षा के दृष्टिकोण से चाक-चौबंद रहा। इस मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने नमाजियो को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। कस्बे में बकरीद की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए अतर्रा उपजिलाधिकारी विकास यादव, क्षेत्राधिकारी गवेंद्र पाल गौतम एवं नायब तहसीलदार के अलावा थाना के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार,उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह,कृपाशंकर मिश्र पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।