बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत दूसरा घायल

  युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

 फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर लखनऊ रोड़ में बुधवार की देर शाम बाइकों की भिडन्त में एक की मौके पर मौत हो गयी वहीं दूसरा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं परिजन द्वारा शव को न उठाने देने पर पुलिस ने जमकर महिलाओं व पुरूषों पर लाठी बरसाई और शव को उठाकर मर्चुरी हाउस में रखवा दिया। 

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाने के अहमदपुर गांव निवासी बाबू का 24 वर्षीय पुत्र सूरज भान कल शाम अपने छोटे भाई चन्द्रभान को रेलवे स्टेशन छोड़ने आ रहा था बताते है कि बाइक जैसे ही उधन्नापुर के पास पहंुची उसी समय सामने से आ रही बाइक से भिडन्त हो गई। जिससे सूरजभान की मौके पर मौत हो गई जबकि गांव के ही सुदीप पुत्र प्रेम घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व गांव वाले मौके पर पहंुच लखनऊ मार्ग जामकर आलाधिकारियों को मौके में बुलाने की मांग कर रहे थे। मौके में पहंुची पुलिस ने मृतक के परिजन व गांव वालों को समझाने का प्रयास किया न मानने पर पुलिस ने रोड जाम किये पुरूष व महिलाओं पर लाठी चार्ज कर दी। और शव को जबरन मर्चुरी हाउस में रखवा दिया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।