ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के थाना व विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र के कनरखी गांव के पास दो दिन पहले गोबरहिया नदी में तीन बच्चे नदी के गहरे पानी में डूब गए थे। और वही प्राप्त जानकारी बताया जाता है कि कनरखी गांव के चार लड़के एक साथ मछली पकड़ने बीते रविवार को गए थे। और वही मछली पकड़ते समय चारों गहरे पानी में चले गए। और वह गहरे पानी में डूबने लगे। तभी एक लड़का तैरकर किसी तरह नदी के किनारे निकल आया। और उसके अन्य तीन साथी डूब गए थे।
जिसमें तीनों मृत बच्चों की पहचान 13 वर्षीय अमित, 10 वर्षीय ललित और 14 वर्षीय श्याम सुंदर के रूप में हुई थी। और वही पीड़ित परिवार को महमूदाबाद उपजिलाधिकारी मिथिलेश त्रिपाठी ने आश्वासन दिया था कि मृतकों के परिजनों को प्रशासन की तरफ से चार- चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान कि जाएगी। वही मंगलवार को सेउता विधायक ज्ञान तिवारी परिजनों के घर पहुंचे और ढांढस बंधाया। विधायक ने परिजनों को आश्वासन दिया कि तहसील प्रशासन से मिलने वाली सहायता राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।