सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक कुमार सैनी के नेतृत्व में आज एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया गया जिसमें उन्होंने मांग करते हुए विरोध जताया है कि जो फिल्मकार हिंदू समाज की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं और हिंदू देवी माता काली को सिगरेट पीकर काली फिल्म के माध्यम से दिखाने वह धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं ऐसे डायरेक्टर और उनकी टीम पर मुकदमा दर्ज किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।
जिससे कि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे और सख्त आदेश दिए जाएं कि इस प्रकार के कार्य ना हो सके उन्होंने डायरेक्टर लीना के खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज करने की मांग की उन्होंने कहा कि यदि हमारे भगवानों का अपमान बंद नहीं होगा तो हम ऐसे लोगों को के खिलाफ कोर्ट में जाकर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे उन्होंने ऐसी फिल्मों पर भी अनिश्चित काल के लिए रोक लगाने की मांग की ज्ञापन देने वालों में दीपक सैनी,विक्रम सिंह सैनी,सोनू कुमार सैनी,बौद्ध राम, अशोक वालिया के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।