खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में वृक्षारोपण कर शिक्षकों अभिभावकों व ग्राम वासियों से प्रत्येक ब्याकित एक वृक्ष लगाकर उसकी परवरिश करने की अपील की गई

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

लहरपुर , सीतापुर। जनपद सीतापुर के लहरपुर में खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में वृक्षारोपण कर शिक्षकों अभिभावकों और ग्राम वासियों को प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष लगाकर उसकी परवरिश करने की अपील की। उन्होंने आवाहन किया की सरकार द्वारा चलाए जा रहे  वृक्षारोपण अभियान में अपना सक्रिय योगदान देकर उसे सफल बनाएं प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसकी देखरेख करके परवरिश करें क्योंकि वृक्ष लगाना सभी धर्मों में पुण्य का कार्य माना जाता है। 

इससे हम सबको ऑक्सीजन के साथ फल फूल और अप्रत्यक्ष रूप से बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं ।पक्षियों को आश्रय मिलता है ,राहगीरों को छाया प्राप्त होती है। आजकल वृक्षारोपण का बहुत ही अनुकूल समय है बारिश का मौसम आ गया है ,इसलिए सभी शिक्षक ,अभिभावक और ग्रामवासी खाली पड़ी भूमि पर फलदार, छायादार और फलदार पौधे लगाकर पृथ्वी को हरा-भरा तथा सुंदर बनाने मेंअपनी सहभागिता अवश्य करें। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के पुस्तकालय एवं खेल सामग्री आदि के रखरखाव को भी देखा। इस अवसर पर संकुल शिक्षक अनवर अली ,शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ,रामावती, राजीव कुमार अभिभावक ज्ञानवती ,लल्ली देवी तथा  दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।