फतेहपुर। खागा कोतवाली व सतनरैनी के बीच रेलवे ट्रैक से एक लगभग 45 वर्षीय युवक का शव ग्रामीणो की सूचना पर बरामद करते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली के बयरेपुर मगदिनपुर निवासी जवाहरलाल का पुत्र हृदयलाल जो दस दिन पूर्व घर से यह कहकर निकला था की वह अपनी पुत्री की ससुराल इलाहाबाद जा रहा है तब से वह घर वापस नही आया है देर रात लगभग दस बजे पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन खागा व सतनरैनी के बीच रेलवे ट्रैक पहुचे जहा मृतक दमाद नागेश ने पहचान किया है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजन ने बताया कि पुत्री की ससुराल जाने की बात कहकर निकले थे उसके बाद वापस नही आये उन्होने ने बताया कि चार दिनो से ही खागा कस्बा मंे रहकर मजदूरी कर रहे थे। रेलवे ट्रैक कैसे पहुचे इसकी जानकारी उनको नही है हालाकि मृतक के परिजन किसी पर कोई आरोप नही लगाया है।