युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट | उन्होंने सर्वप्रथम स्कैनर मशीन का अवलोकन किया तत्पश्चात उन्होंने महिला बैरक में जाकर विभिन्न धाराओं में निरुद्ध महिलाओं से उनकी समस्याओं तथा खानपान आदि की जानकारी की एवं महिला विद्यालय का भी निरीक्षण किया एवं उन्होंने कहा की महिला बैरक में 5 बच्चे हैं तो उनके लिए आंगनवाड़ी टीचर्स रखा जाए।
उन्होंने कहा कि अगर सहमति बने तो बच्चों को बाहर उनके अभिभावक के पास जाने दिया जाए। उन्होंने महिला पीसीओ का भी निरीक्षण किया, तत्पश्चात कारागार के अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें कोविड हेल्प डेस्क, दवा वितरण कक्ष को देखा तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष कंकोरिया से दवाओं आदि के बारे में जानकारी की तथा कहा कि समय-समय पर जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहे। इसके पश्चात उन्होंने हाता नंबर 5 एवं हाता नंबर 4 ,पृथक वास दो का निरीक्षण किया । उन्होंने हाई सिक्योरिटी कैंपस भी देखें।
उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि यहां पर खेलने की व्यवस्था एवं लाइब्रेरी की व्यवस्था होनी चाहिए उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि अग्निशमन यंत्र को चलाने वाले को ट्रेनिंग भी दिया जाए। इसके बाद उन्होंने पाकशाला का निरीक्षण किया जहां पर मीनू के अनुसार भोजन बनता पाया गया उन्होंने जेल अधीक्षक श्री अशोक कुमार सागर को निर्देश दिए की प्रतिदिन जिला कारागार में निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवत्ता युक्त भोजन कैदियों को दिया जाए किसी भी कैदी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।
उन्होंने जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों से स्वास्थ्य एवं खानपान आदि के बारे में जानकारी की तथा खाना तलाशी भी कराई गई। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए की कैदियों को स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए योगाभ्यास आदि भी कराते रहें। जिलाधिकारी ने प्रकाश की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम को भी देखें। इस अवसर पर , जेलर संतोष कुमार, उपकारापाल आलोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्वी शीतला प्रसाद पांडे, पीयूष पांडेय संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।