मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल ने खडगवां में खोला विकास कार्यों का पिटारा
खडगवा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने खडगवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कटकोना पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ों के विकास कार्यों का सौगात दिया जिससे खडगवां के साथ-साथ पूरे विकासखंड में खुशी की लहर दौड़ उठी।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खड़गवां के अध्यक्ष मनोज साहू ने बताया कि ग्रामीणों का बहुत ही पुरानी मांग था जिसे मैंने एवं संगठन के नेताओं द्वारा माननीय क्षेत्रीय विधायक डॉ विनय जयसवाल के सामने रखा था, जिसे विधायक जी ने मुख्यमंत्री के पास मांग रखी और और वह सभी मांग पुरे हुए है। ब्लॉक अध्यक्ष मनोज साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत कटकोना में इस वर्ष नवीन धान खरीदी केंद्र खोला गया है साथ ही कटकोना में खाद गोदाम, ग्राम पंचायत कटकोना के मुख्य मार्ग से नेवारी पहरा पंडो पारा पहुंच मार्ग, पहाड़ पारा से कारीछापर पहुंच मार्ग, रोड एवं फुन्गा से बेलबाहरा मार्ग पर बड़ा पुल निर्माण, कौड़ीमार से पैनारी मार्ग पर बड़ा पुल निर्माण, खड़गवां ब्लाक के लिए आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, छोटे कलुआ में बिजली सब स्टेशन जैसे कई घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई। एवं मूलभूत समस्या छोटे-छोटे काम भी मांग किए गए हैं।
जिसकी सूची माननीय मुख्यमंत्री जी ने कलेक्टर साहब को सौंप दिया और जल्द से जल्द सुकृति करने का आदेश भी दिए ब्लॉक अध्यक्ष मनोज साहू ने बताया कि एक और महत्वपूर्ण मांग थी देवा डांड मे सरकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक खोला जाए जो किसी कारणवश घोषणा नहीं हो पाई पर, उन्होने बताया कि लेदरी रेस्ट हाउस में लिखित रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग रख दी गई है वह भी जल्द पूरा होने की संभावना है चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित समस्त क्षेत्रवासी ग्रामीण जन का भी जताया आभार जिन्होंने मूसलाधार बारिश होने के बाद भी माननीय मुख्यमंत्री जी का बात को गंभीरता पूर्वक सुने।