उद्यान विभाग 25 किसानों का करेगा चयन लगेगा अमरूद का बाग

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बांदा। पेड़ पौधों के जरिए किसानों की आमदनी व हरियाली बढ़ाने के लिए अमरूद की बागवानी के लिए पांच हेक्टेअर का लक्ष्य खरीफ में मिला है। चयनित किसानों को अपनी निजी भूमि पर बाग लगाना होगा। अनुरक्षण के लिए सरकार मदद देगी।

 जिले में किसानों के यहां बागवानी बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस साल खरीफ में अमरूद की बागवानी के लिए पांच हेक्टेअर का लक्ष्य मिला है। इस योजना में एक किसान कम से कम दो हेक्टेअर रकबे में अमरूद का बाग लगाएगा। इसके लिए लाभार्थी किसान को उद्यान विभाग को विभागीय नर्सरी से पौध दी जाएगी। या फिर किसान किसी रजिस्टर्ड़ नर्सरी से पौध ले सकते हैं। 

जिला उद्यान अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि अमरूद की बागवानी करने वाले किसानों प्रति हेक्टेअर के हिसाब से 11 हजार पांच सौ रुपये मिलेंगे। 80 प्रतिशत पौध जीवित रहने पर दूसरे साल अनुरक्षण के लिए चार हजार पांच सौ रुपये व तीसरे साल फिर अनुरक्षण के लिए इतनी ही धनराशि दी जाएगी। बागवानी के लिए किसानों से आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।