महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा 03 वांछित/वारंटी गिरफ्तार किए गए

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक में घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछितों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में थाना महमूदाबाद प्रभारी निरीक्षक विजयेन्द्र सिंह, उ0नि0 शिव सिंह यादव , हे0का0 रामजी पाल ,का0 उमेश कुमार ,का0 ताजेन्द्र कुमार, का0 हरमेन्द्र आदि पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 292/22 धारा 307/436/34/323/504/506/308 भा.द.वि में वांछित 03 अभियुक्तों 1.राजेश पुत्र बैजनाथ 2.ममतेश पुत्र बैजनाथ निवासीगण ग्राम नीरपुर मजरा सदरावां 3.सुलेमान पुत्र लल्लन निवासी सिरौली थाना महमूदाबाद सीतापुर को सिरौली चौराहे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।