मीका के स्वयंवर में हिस्सा लेने की खबरों पर उर्फी जावेद ने दी प्रतिक्रिया,कहा- नेशनल टीवी पर शादी नहीं करूंगी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

स्टार भारत पर जल्द प्रसारित होने वाला हैं मीका सिंह का स्वयंबर। जिसका नाम रखा जाएगा मीका की वोटी. वही स्वयंबर की खबरे आते ही मीका के लिए कई लड़कियों के रिश्ते भी आने शुरू हो गए हैं। जिनका शो के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। वही शो की रजिस्ट्रेशन पूरी होने के साथ ही शो को लांच कर दिया जाएगा।  हालांकि शो शुरू  करने से पहले खुद मीका ने अपने शो को भरपूर प्रमोट किया था। वही अब मीका के शो में एक जानी मानी हसीना के एंट्री को लेकर भी बातें सामने आ रही हैं।

 हालांकि, अभी तक इस शो में शामिल होने वाली लड़कियों के नाम तय नहीं हुए हैं। दरअसल मीका के सवयंबर में सोशल मीडिया की सेंसेशन उर्फी जावेद का भी नाम सामने आ रहा था।  जहां ये खबरे सामने आ रही की उर्फी जावेद भी मीका के स्वयम्बर का हिस्सा बन सकती हैं। उर्फी जावेद जिन्हे लोग उनके ड्रेसिंग सेंस और कहे तो उनके अजीबो-गरीब कपडे पहनने के ढंग के लिए जानी जाती हैं हैं। हाल ही में सामसे आई रिपोर्ट्स के मुताबिक मीका के स्वयंवर में उर्फी के हिस्सा लेने की सभी खबरें महज एक अफवाह है। 

और अब सवयंबर में आने की बात कितनी सच हैं इसका खुलासा खुद उर्फी ने कर दिया हैं। वही इन सारी बातों पर अब उर्फी खुद सामने आई हैं और उर्फी ने इसका खुलासा करते हुए कहा हैं की शो में हिस्सा लेने की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए उर्फी ने बताया कि वह मीका के शो में पार्टिसिपेट नहीं करेंगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह कभी नेशनल टीवी पर शादी नहीं करेंगी, क्योंकि ये प्राइवेट अफेयर होता है। 

उर्फी ने आगे कहा कि मैं मीका के स्वयंवर शो का हिस्सा बनने से जुड़ी सारी अटकलें देख रही हूं। लेकिन मैं ये साफ करना चाहती हूं कि मैं ये शो नहीं कर रही हूं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह कभी भी शादी से जुड़ी कोई रियलिटी शो नहीं करूंगी। वही मीका के स्वयंवर की बात करें तो मीका दी वोटी शो 19 जून से स्टार भारत पर प्रसारित किया जाएगा। इस शो में देशभर की 12 लड़कियां हिस्सा लेंगी, जिसमें से एक को मीका अपनी दुल्हनिया चुनेंगे।