पिता की मृत्यु के पश्चात पुत्र ने किये नेत्रदान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। पिता की मृत्यु के पश्चात पुत्र ने नेत्रदान कर मानव सेवा का सबसे उत्तम उदाहरण पेश किया है। रोशनी आई बैंक के अध्यक्ष सूरज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सेतिया विहार निवासी पवन कुमार सेतिया ने उन्हें फोन पर जानकारी दी कि उनके पिता अमरनाथ सेतिया का निधन हो गया है और वह अपने पिता की मरणोपरान्त नेत्रदान करना चाहते है। तत्काल ही रोशनी आई बैंक की टीम डा.प्राची अग्रवाल, राहुल शर्मा सह सचिव, डा.कुलदीप सहित टीम ने पवन सेतिया के आवास पर पहुंचकर उनके पिता की आंखों का कोर्निया निकाल लिया। सूरज जैन ने बताया कि रोशनी आई बैंक द्वारा अब तक 783 लोगों के जीवन में उजाला किया जा चुका है।