जिलाधिकारी ने जनपद के टॉपर्स छात्र/ छात्राओं को किया सम्मानित

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

फतेहपुर। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने जनपद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में टॉपर्स छात्र/छात्राओ को सम्मानित किया और भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए बधाई दी। जनपद फतेहपुर के इंटरमीडिएट के यू0पी0 टॉपर में दिव्यांशी 95.40 प्रतिशत (प्रथम स्थान), जय माँ सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कालेज राधानगर फतेहपुर व बाल कृष्ण 94.20 प्रतिशत (तृतीय स्थान), सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज, रघुवंशपुराम फतेहपुर तथा मुस्कान तिवारी 93.40 प्रतिशत (पष्टम स्थान) सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज रघुवंशपुराम, फतेहपुर व प्रिया 93.40 प्रतिशत (पष्टम स्थान) सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज राधानगर, फतेहपुर और रजनीश कुमार 92.60 प्रतिशत (अष्टम स्थान), सुखनंदन सुखरानी इण्टर कालेज मुस्तफापुर, फतेहपुर व उत्कर्ष अवस्थी, 92.40 प्रतिशत (नवम स्थान) सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज रघुवंशपुराम, फतेहपुर ।

जनपद फतेहपुर के हाईस्कूल यूपी टॉपर रोशनी निषाद, 96.17 जय माँ सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कालेज राधानगर फतेहपुर।

राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर एवं राजकीय बालिका इण्टर फतेहपुर के टॉपर्स छात्रों में हाईस्कूल में जया, 86.5 प्रतिशत,(राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहपुर ) व अनुज कुमार, 86.7 प्रतिशत ।(राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर ) और इंटरमीडिएट में खुशी मिश्रा 86.5 प्रतिशत ।(राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहपुर ) व शनि कुमार, 77.6 प्रतिशत ।(राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर )।