आलिया भट्ट प्रेग्नेंट, मायके और ससुराल में मनाई जा रही खुशियां

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

आलिया भट्ट ने खबर दी है कि उनका बेबी जल्दी आ रहा है। इस खबर के बाद कपूर और भट्ट फैमिली में खुशियां मनाई जा रही हैं। आलिया की मां सोनी राजदान और रणबीर की बहन रिद्धिमा सहित करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट किया है। करण जौहर आलिया को अपनी बेटी जैसा मानते हैं। उनके मां बनने की खबर पर करण काफी इमोशनल हैं। रणबीर कपूर का कोई ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है तो कोई पोस्ट नहीं दिखा। वहीं नीतू कपूर को पपराजी ने दादी बनने की बधाई भी दे डाली। 

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, Ourcup runneth over जिसका मतलब है हमें हमारी जरूरतों से ज्यादा मिला। साथ में लिखा है, सबसे अच्छी खबर। रणबीर की बहन रिद्धिमा साहनी कपूर ने लिखा है, मेरे बेबीज को बेबी होने वाला है, मैं तुम दोनों को बहुत प्यार करती हूं। 

करण जौहर ने लिखा है, उनको ढेर सारा प्यार, मेरी बेबी मां बनने वाली है, मैं अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस नहीं कर सकता। उनके लिए बहुत एक्साइटेड हूं। वहीं नीतू  कपूर शूट पर थीं तो शायद उन्हें आइडिया नहीं था कि आलिया ने पोस्ट कर दिया है। पैप्स ने जब उन्हें दादी बनने की बधाई दी तो वह थोड़ी हैरान रह गईं और मुस्कुराईं। वह पूरे वक्त शमशेरा का नाम लेती रहीं।

नीतू बोलती हैं कि इनको पता लग गया कि दादी बनने वाली हूं तभी कोई बोलता है कि आलिया ने डाल दिया इंस्टाग्राम पर तो नीतू थोड़ी हैरान होती हैं। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज के साथ दो शेरों के फोटोज डाले हैं जिन्हें लोग रणबीर की अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' से जोड़कर देख रहे हैं।