थाना महोली पुलिस टीम ने चोरी के माल सहित अभियुक्त गिरफ्तार किया

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षकगण को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के क्रम में थाना महोली पुलिस उ0नि0 उमेश चन्द्र चौरसिया , उ0नि0  नागेन्द्र प्रताप सिंह , का0 राहुल कुमार , का0 सत्यभान , का0 नवनीत तिवारी आदि टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 315/22 धारा 457/380 भादवि में  वांछित अभियुक्त आशीष सिंह पुत्र लवलेश सिंह निवासी ग्राम बड़ागांव थाना महोली जनपद सीतापुर को मितौली तिराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसमें से चोरी गये एक अदद फ्रिज WhirlPOOl रंग नीला, एक अदद एलईडी टी.वी. 32 इंच, एक जोड़ी पायल, एक अदद माला पीली धातु, पाँच अदद साड़ी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। जनपद में अपराधियों  के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।