तमंचा-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरूवार की शाम गश्त के दौरान पुलिस ने तमंचा-कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा। जानकारी के अनुसार थाने में तैनात उपनिरीक्षक उपदेश कुमार अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर बबलू पुत्र राम किशोर सोनकर निवासी हाजीपुर गंग को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।