निर्जला एकादशी पर मीठी छबील लगाई

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। अखंड भारत ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा आज पैरामाउंट टयूलिप के बाहर निर्जला एकादशी के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतुल कपिल के नेतृत्व में वहां पर विशेष लोगों का स्वागत सम्मान किया गया जिसमें पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल,विधायक राजीव गुंबर.सिटी मजिस्ट्रेट व कांग्रेस के नगर अध्यक्ष वरुण शर्मा का फूल मालाओं पटका पहनाकर मोमेंटो देकर स्वागत सम्मान किया गया और इसके पश्चात संस्था के सभी सदस्यों ने निर्जला एकादशी पर्व मनाते हुए राहगीरों को चिलचिलाती गर्मी से राहत देने हेतु कोल्ड ड्रिंक तथा मीठी छबील शरबत वितरण किया उनका कहना था कि हमारी संस्था हर एक पर्व बड़ी धूमधाम से मनाते हैं और सेवार्थ कार्य बढ़-चढ़कर करती है उन्होंने आगे भी सेवार्थ कार्य करने की बात कहीं।