जिला कारागार में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में जिला कारागार सीतापुर में एक विशेष साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । और वही विधिक सेवा प्राधिकरण की न्यायाधीश/सचिव सुदेश कुमारी द्वारा जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित स्कीम के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप कुमार के निर्देशानुसार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला कारागार सीतापुर में एक विशेष साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

तथा कारागार में बन्दियों को तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे विस्तार पूर्वक समझाया भी गया। और इसी क्रम में जिला कारागार सीतापुर का निरीक्षण भी किया गया। और वही सचिव सुदेश कुमारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के साथ- साथ जेलर रणंजय सिंह व डिप्टी जेलर विजय लक्ष्मी सहित जेल का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर से अधिवक्ता लाल बहादुर श्रीवास्तव, लिपिक रितिकेश श्रीवास्तव, अनुराधा शुक्ला, डा.ए. आपरेटर , सूरज राय, सलीम अहमद व पराविधिक स्वयं सेवक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।