भारत विकास परिषद की आदर्श शाखा ने योग करके योग दिवस मनाया

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़। भारत विकास परिषद आदर्श शाखा आजमगढ़  काशी प्रांत एन सी आर-2 आदर्श शाखा द्वारा दिनांक ०6 जून 2022 से दिनांक 12 जून 2022 तक सप्ताह व्यापी योग शिविर का आयोजन प्रातः 5:30 जी डी ग्लोबल स्कूल पंचशील वाटिका में योग प्रशिक्षक श्री वेद प्रकाश आर्य जी के सानिध्य में सफलतापूर्वक किया गया और योग को जन -जन तक पहुंचाने के अभियान में आदर्श शाखा द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया। 

आज  दिनांक 21/06/2022 योग शिविर का समापन दिवस रहा। कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम गीत से हुआ पतंजलि योग परिवार आजमगढ़ द्वारा एवं शिक्षक 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आदरणीय शंशो शरण मौर्य की आशीर्वाद से पंचशील वाटिका में संपन्न हुआ

अरुण जी राज्य कार्यकारिणी सदस्य उत्तर प्रदेश श्री कन्हैया प्रसाद मौर्य भारत स्वाभिमान कार्यवाहक जिला प्रभारी कुमार गुप्ता समन्वयक आजमगढ़ सीजी ज्ञान प्रकाश संगठन मंत्री भारत स्वाभिमान श्री त्रिलोकी नाथ जी राजेंद्र जी विजय जी रुदल जी संजय जी आदि उपस्थित रहे योग परंपरा ऋषि परंपरा तथा गुरु कार्य को घर-घर तक पहुंचाने में सराहनीय भूमिका के लिए मैं आदरणीय संशो शरण मौर्य जी एवं योग गुरु श्री वेद प्रकाश जी से प्रशिक्षण लेकर हम लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। 

साथ में आदरणीय संस्करण मोदी जी एवं योग गुरु श्री वेद प्रकाश जी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए सभी गुरु भाइयों को साधुवाद तथा इस शिविर में पधारे सभी पवित्र आत्माओं को हार्दिक शुभकामनाएं भेंट करती हूं 

छाया अग्रवाल अध्यक्ष

मीता अग्रवाल सचिव

रेखा अग्रवाल कोषाध्यक्ष

ममता अग्रवाल महिला संयोजिका

शिल्पी अग्रवाल उपाध्यक्ष

रश्मि अग्रवाल योग प्रकल्प प्रमुख

, नीधि मोदी ,सविता बर्नवाल , अंशु अग्रवाल

 रीता अग्रवाल