विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एलबीएस डिग्री कॉलेज में डीएम ने किया पौधारोपण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

गोंडा । आज रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एलबीएस डिग्री कॉलेज में जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने पौधा रोपड़ किया। राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष/ जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने के  औचित्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि धरती को हरा-भरा बनाने और अपशिष्ट प्रबंधन करने की सामयिक आवश्यकता है। पौधारोपण का कार्यक्रम निष्फल नहीं जाता, उन पौधों की देखरेख कर लेने से, समय पर पानी दे देने से वे तैयार हो जाते हैं। 

ये वृक्ष धरती के आभूषण हैं, विष पीने और अमृत प्रदान करने का काम करते हैं। जरूरत इस बात की है कि हम पॉलीबैग को नियंत्रित करें। उन्होंने उपस्थित सभी से यह संकल्प लेने के लिए कहा कि बाजार जब भी जाएँ, सामान लाने के लिए कपड़े या जूट आदि का थैला अवश्य ले जाएं। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार जी ने उपस्थित जन समुदाय को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण को नष्ट करके किसी भी तरह की प्रगति विनाश है, विकास नहीं।

 वहीं महाविद्यालय की प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करते हुए महाविद्यालय परिसर को उदाहरण बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई आपके महाविद्यालय अथवा नगर को गंदा करता है तो उसके सामने ही सफाई करके उसे शर्मिंदा करें, निंदा करने से काम नहीं चलेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० रेखा शर्मा ने किया।