शादी में आए युवक की अज्ञात कारणों से हुई मौत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

चित्रकूट | जनपद के कर्वी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दहिनी मे दिनांक 22/6/2022 को शिवबरन यादव की पुत्री शोभा देवी के विवाह में बांदा जनपद के तेंदूवारी ब्लॉक से आए मोहित यादव पुत्र शिवमंगल यादव उम्र 20 वर्ष आया हुआ था, जिसकी अर्धरात्रि 3:00 से 4:00 के बीच दहिनी के गजोधर पुरवा में शिव बरन के छोटे भाई के घर लाश लटकी हुई पाई गई, आपको बताते चलें की लाश के घुटने जमीन से टच थे इस प्रकार लड़के के पिता शिवमंगल  यादव जो वर्तमान में तिंदवारी ब्लाक में श्रेत्र पंचायत सदस्य हैं ने आत्महत्या से इनकार करते हुए लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है | मृतक के पिता ने बताया कि मेरे पुत्र मोहित एवं शिवबरन यादव की पुत्री शोभा देवी का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था हमारे पास मोबाइल में इसके साक्ष भी मौजूद हैं उसी के चलते मेरे पुत्र की हत्या की गई है |

मृतक के पिता ने लड़की के पिता शिवबरन और उनके पुत्र एवं कुछ अन्य लोगों के ऊपर सीधे इल्जाम लगाते हुए कहा कि मेरे पुत्र मोहित यादव को पहले मारकर बाद में फांसी से लटकाया गया है क्योंकि मेरे पुत्र मोहित का मोबाइल फोन भी गायब है साथ ही उसके घुटने जमीन से टच थे इस प्रकार आत्महत्या का तो कोई प्रश्न ही नहीं उठता | मेरे बेटे को मार कर जय सिंह यादव पुत्र गजोधर यादव के घर में फांसी पर टांग दिया गया |

वही जय सिंह यादव से बात की गई तो बताया कि मैं जब सुबह अपने घर शादी से सुबह 6:00 बजे वापस आया तो बाहर से दरवाजा बंद था और जब अंदर गया तो देखा कि अंदर मोहित फांसी पर लटका हुआ है इसके बाद लड़के के पिता को जानकारी दी गई और पुलिस को किंतु पुलिस से जानकारी मिली कि उन्हे तो सुबह ही जानकारी प्राप्त हो चुकी थी | इस प्रकार देखा जाए तो मामला आत्महत्या कम हत्या का ज्यादा प्रतीत होता है खैर यह काम पुलिस का है पोस्टमार्टम के बाद स्थिति क्लियर हो जाएगी खबर लिखे जाने तक पुलिस ने लाश का पंचनामा भर अग्रिम कार्रवाई हेतु लाश को मोर्चरी भेजने हेतु कार्रवाई की |