चाकू से मारकर हत्या करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

गम्भीरपुर आजमगढ़। दिनांक 02.6.2022 को श्री अंकित यादव s/o दयाराम यादव मुल निवासी ग्रा0 फैजुल्लापुर थाना गम्भीरपुर उपस्थित थाना आकर प्रार्थनापत्र दिये कि मेरे पिता दयाराम अकेले गाँव पर रहते है दिनांक 01.06.22 को समय करीब 08.30 बजे रात मैजिक को खडा करने की बात को लेकर मेरे बडे पिता हरिश्चन्द्र यादव और उनका लड़का गुलशन यादव मिलकर गाँव के ही जवाहिर चौहान की साजिश से चाकू मारकर हत्या कर दिए है जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 183/22 धारा 302/120बी भादवि पंजीकृत विवेचना थानाध्यक्ष गम्भीरपुर द्वारा सम्पादित की जा रही थी। 

दिनांक- 04.06.2022 को थानाध्यक्ष मय हमराह मुकमदा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त जवाहिर लाल चौहान पुत्र पतिराम चौहान निवासी फैजुल्लाहपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ इस समय फरिहाँ तिराहे पर कही भागने की फिराक मे खड़ा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर तत्काल फरिहाँ तिराहे पहुँच कर अभियोग उपरोक्त के नामित अभियुक्त जवाहिर लाल चौहान पुत्र पतिराम चौहान निवासी फैजुल्लाहपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ को समय करीब 08.50 बजे गिरफ्तार किया गया बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।