जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ परियोजना का किया निरीक्षण, पत्थरों के बीच गैप देखकर हुए नाराज

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

 ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के विकास खंड रामपुर मथुरा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रामपुर मथुरा अंतर्गत अखरी गांव में बाढ़ परियोजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने हेतु  सुबह 7:30 बजे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रामपुर मथुरा पहुंचे । और गेस्ट हाउस पर उपस्थित महमूदाबाद विधायक आशा मौर्य, सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ,  किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह व  भाजपा कार्यकर्ताओ ने  स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत कर उन्हे सम्मानित किया । तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अखरी गांव में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ परियोजनाओ का  निरीक्षण  करने पहुंचे । जहां पर कई तरह की अनियमितताएं पाई गई । जिससे जल शक्ति मंत्री नाराज हो गए । और जिम्मेदारों को उचित निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो । और निर्माण कार्य में लगी टीम से भी वार्ता की । इस दौरान वहां पर मीडिया को बाहर रखा गया । तथा  निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार का पेमेंट पेंडिंग था  । जिसको उपलब्ध कराए जाने के लिए भी कहा ।

पत्थरों के बीच गैप देखकर नाराज हुए मंत्री : 

और वही बृहस्पतिवार को बाढ़ क्षेत्र अखरी गांव में बाढ़ परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौके पर हो रहे कार्य की स्थिति जानकर नाराजगी जाहिर की । और वही पर निर्माण कार्य बहुत धीमी प्रगति पर हो रहा है । तथा पत्थरों के बीच में गैप अधिक है । गुणवत्ता युक्त के साथ समय से कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारों को हिदायत दी। 

कार्यस्थल पर सफाई के निर्देश : गांजरी क्षेत्र में घर-घर शौचालय नहीं है । गांव के करीब नदी प्रवाहित है । अक्सर ग्रामीण नदी के किनारे शौच आते हैं । इसी तरह बाढ परियोजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य स्थल पर गंदगी देख मंत्री नाराज हुए । और ग्राम प्रधान से लाठी लेकर कार्यस्थल पर बैठने की बात कही । कहा कार्यस्थल पर साफ सफाई का उचित इंतजाम करें।

पीड़ितों की समस्याओं का नहीं हुआ समाधान : 

विकास खंड रामपुर मथुरा क्षेत्र के पीड़ितों को उम्मीद थी कि मंत्री आ रहे हैं । हमारी समस्याओं का समाधान होगा ,लेकिन नहीं हो सका । आपको बता दें कि स्थानीय गांव के  निवासी पुत्ती लाल , भोला , पेशकार , दीपक तिवारी ,  उदल यादव आदि ने बताया कि हमारी जमीन पर परियोजना का निर्माण करवा दिया है । इसके बदले में ना हमें कहीं पर जमीन दी गई है । और ना ही मुआवजा दिलाया गया है। इसकी शिकायत हम सभी ने मंत्री स्वतंत्र देव के समक्ष रखी । लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकला है ।

मानक विहीन निर्माण की जांच की उठी मांग : 

और वही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को बाढ़ व कटान से मुक्ति दिलाने के लिए हो रहे परियोजना के तहत निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है।  स्थानीय ग्रामीण बृजेश तिवारी,  शिवम तिवारी , रवींद्र शुक्ला आदि ने निरीक्षण करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए मानक विहीन कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है । कहा कि यदि हो रहे कार्य की गहनता से जांच की जाए तो बड़ा घोटाला सामने आएगा ।

जल शक्ति मंत्री ने मीडिया को भी नहीं दिया तवज्जो : 

सीतापुर के विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र में बाढ़ परियोजना में हो रहे निर्माण कार्य निरीक्षण के बाद  जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से निरीक्षण में क्या गतिविधियां मिली , इसे मीडिया कर्मियों ने जानना चाहा तो मीडिया को  अपना पक्ष देने से साफ-साफ इंकार कर दिया । कहा आप हकीकत स्वयं देख रहें है । हमे बताने की जरूरत नही है ।