युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
एन एच के दोनों और चल रहा बाबा का बुलडोजर
चित्रकूट..नगर पालिका आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बुद्धवार को बारहवें दिन इलाहाबाद रोड ईटा मंडी में बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण हटाया गया और लंबे समय से कूरा करकट से जाम पड़े नाला की सफाई शुरू करा दी गई है चलाए गए सफाई अभियान के दौरान लोगों की जनसमस्याओं को सुना गया ,नेशनल हाईवे के दोनों तरफ बड़े-बड़े नालों की जेसीबी लगाकर सफाई कराई गई बता दें कि बहुत लंबे समय से इस क्षेत्र में सफाई का कार्य न होने से नालियों में कूड़ा करकट भरा पड़ा है।
जिससे नालियों का जल निकास भी बाधित है, अब सफाई हो जाने से घरों का गंदा पानी आसानी से नालियों के माध्यम से पिपरावल नाला में निस्तारित होगा, मुहल्ले के बुजुर्ग नवल किशोर तिवारी जीते जितेंद्र केसरवानी श्रवण कुमार पवन कुमार नीलू तिवारी भोले तिवारी शशि मिश्रा गौरव केसरवानी आदि लोगों ने बताया कि जबसे नाला बना है इसकी साफ-सफाई कभी नहीं कराई गई ,इसी वजह से बरसात के समय नाले का पानी घरों के अंदर घुस जाता है ।
जिससे भारी मुसीबतों का सामना यहां के लोगों को करना पड़ता है नाला की सफाई का काम देख सभी लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष का आभार जताया यह क्षेत्र पहले ग्राम पंचायत करवी माफी शोभा सिंह का पुरवा में आता रहा है सफाई न होने से नालियां जाम थी कई जगह तो नालियों का नामोनिशान ही मिट गया था जिन्हें नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता द्वारा खुदाई कराकर जल निकासी कराई गई ।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामअचल कुरील ने नाली दबाकर दुकान रखने वाले आक्रमणकारी दुकानदारों से स्वत: अतिक्रमण हटाने की अपील की है साथ ही कहा है यदि कोई 2 दिन के अंदर सड़क पर किया हुआ अतिक्रमण नहीं हटाया तो बलपूर्वक हटाया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित दुकानदारों की होगी नगर पालिका ईओ रामअचल कुरील सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला स्वच्छता समन्वयक शिवा कुमार सफाई प्रभारी राजेंद्र राम, समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव, अभिषेक कुमार, अब्दुल अहमद, आमिर खान विजय कुमार सिंह सहित पालिका के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।