विधायक के प्रस्ताव से सुधरेगी बिजली कटौती की समस्या

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

बांदा। बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं को जल्द समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बिजली विभाग को पांच करोड़ रुपये बुंदेलखंड विकास निधि (राज्यांश) से देने का प्रस्ताव दिया है। जिससे कहला गांव में नया विद्युत उपकेंद्र स्थापित किया जाएगा। अभी शहर को आपूर्ति के लिए पांच उपकेंद्र हैं। जिससे विद्युत आपूर्ति की जा रही है, लेकिन गर्मी के मौसम में आपूर्ति की मांग बढ़़ जाने से फाल्ट होने शुरू हो जाते हैं। जिसे सही करने के लिए शटडाउन लेना पड़ता है। नया उपकेंद्र बन जाने से अन्य सबस्टेशनों से लोड घटाकर इसमें शिफ्ट कर दिया जाएगा।