विराट कोहली ने हासिल की एक खास उपलब्धि, धोनी-रोहित रह गए पीछे

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला मैदान पर भले ही नहीं चल रहा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा कायम है। वह सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ (200 मिलियन) या इससे ज्यादा फॉलोअर्स वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। यह एक ऐसा मुकाम है जो महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा समेत तमाम दिग्गज क्रिकेटर नहीं पा सके। 

ओवरऑल लिस्ट की बात करें तो कोहली 20 करोड़ या इससे ज्यादा फॉलोअर्स वाले दुनिया के तीसरे एथलीट बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर और कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर और कप्तान लियोनल मेसी हैं। 

रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 45.1 करोड़ (451 मिलियन) फॉलोअर्स हैं। वह 40 करोड़ फॉलोअर्स का जादुई आंकड़ा छूने वाले पहले एथलीट थे। वहीं, मेसी के 33.4 करोड़ (334 मिलियन) फॉलोअर्स हैं। 20 करोड़ फॉलोअर्स पूरे होने के बाद विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्पेशल वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने फैन्स का आभार जताया है। 

कोहली ने अपने फैन्स और फॉलोअर्स को हमेशा समर्थन करते रहने के लिए धन्यवाद कहा। कोहली ने कहा- 200 मिलियन का मजबूत आंकड़ा छू लिया। आप सभी इंस्टा सपोर्टर्स को धन्यवाद। विराट के एक ओर सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर भी 49 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल): 45.1 करोड़ (451 मिलियन)

लियोनल मेसी (फुटबॉल): 33.4 करोड़ (334 मिलियन)

विराट कोहली (क्रिकेट): 20 करोड़ (200 मिलियन)

नेमार जूनियर (फुटबॉल): 17.5 करोड़ (175 मिलियन)

लेब्रॉन जेम्स (बास्केटबॉल): 12.3 करोड़ (123 मिलियन)

धोनी के इंस्टाग्राम पर 38.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, रोहित के 24 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यहां तक कि भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर 34.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यानी कोहली के आसपास भी कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली इंस्टाग्राम पर पोस्ट से कमाई के मामले में 19वें स्थान पर हैं। वह भारत में इंस्टाग्राम पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। विराट एक पेड इंस्टाग्राम पोस्ट के करीब 5.28 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनकी नेट वर्थ लगभग 950 करोड़ रुपये (127 मिलियन डॉलर) है। 

विराट कोहली को फिलहाल बीसीसीआई ने आराम दिया है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में नहीं सुना है। इसके अलावा नियमित कप्तान रोहित भी यह सीरीज खेलते नहीं दिखेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज में केएल राहुल कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं, ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपी गई है।