युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
जखनियां/गाजीपुर। गर्म तेल की कड़़ाही में गिर कर झुलसे दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर निवासी ग्यारह वर्षीय सत्यम कुमार पुत्र प्रमोद कुमार गौतम का इलाज शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय, कबीर चौरा वाराणसी में जारी है। आर्थिक स्थिति से कमजोर, गरीब परिवार अपने पुत्र को लेकर काफी परेशान है। बताया गया कि उसके गाँव धामूपुर में सत्ताइस मई को मरछू राम के पुत्र उपेंद्र कुमार की शादी थी।
उस दिन शाम लगभग 3 बजे खेलता हुआ बच्चा अचानक गर्म तेल की कड़ाही में गिर गया। उसे दर्द से तड़पता देखकर उसके परिजन आनन फानन में मऊ जनपद के फातिमा अस्पताल ले गए लेकिन वहाँ के डॉक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया। बीएचयू पहुंचने पर वहाँ के डॉक्टरो ने बेड खाली न होने के दशा में उसे शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय, कबीर चौरा,वाराणसी भेंज दिया। तब से वह वहां के वार्ड नम्बर 3 में भर्ती हैं।
गरीब परिवार की आर्थिक मदद के लिए धामुपुर गाँव के समाजसेवी अनिकेत चौहान ने बताया कि मेरे द्वारा ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा बृजेश पाठक को घटना से अवगत कराते हुए आर्थिक मदद की की गईश्रलेकिन किसी ने अबतक उक्त गरीब परिवार की कोई मदद नहीं किया।