-21 जिलों के स्वयंसेवकों का अभ्यास कार्यक्रम आयोजित
बांदा। वंदे मातरम्, भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के बीच चटक रही लाठियों के प्रहार से बचने का प्रयास कुछ युवा कर रहे थे। कहीं पर तलवारबाजी के हैरतअंगेज कारनामों को देखकर लोग वाहवाही में भारत माता के जयकारे लगा रहे थे। यह दृश्य था विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के विगत चार दिनों से जारी शौर्य प्रशिक्षण का। इसमें लगभग 21 जिलों से आए कार्यकर्ता शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सुबह 5ः30 बजे से सायं 7 बजे तक अभ्यास कर रहे थे।
शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के सामने स्थित प्रांगण में आरएसएस की प्रार्थना गीत के बाद स्वयंसेवकों ने तलवारबाजी, भाला फेंक, कुश्ती, ड्रिल, कुंगफू, लाठी की मार से बचाव का अभ्यास, रस्से पर चलना, कंटीली सुरंग से गुजरने का अभ्यास, तालाब, नदी के पानी में डूबने से बचाने, पुतला दहन आदि का अभ्यास प्राप्त किया।
प्रांतीय पदाधिकारी चंद्रिका दीक्षित के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने आसन, व्यायाम आदि में स्वयंसेवकों को दक्ष करने का प्रयास किया। प्रतिदिन सायंकाल स्वयंसेवकों का नगर के कुछ क्षेत्रों में गाजे-बाजे के साथ पथ संचलन होता है। इसमें शौर्य गीतों के साथ स्वयंसेवक जब चलते हैं तो दोनो ओर उनके स्वागत में भारत माता जय के नारे लगते रहते हैं।