महमूदाबाद में चोर चोरी करता रहा ,पुलिस की गाड़ी गश्त करती रही ,सीसीटीवी में कैद

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद में लखनऊ- महमूदाबाद मार्ग पर नगर के पुरानी बाजार निवासी मो. अयूब पुत्र हाजी मो. इब्राहीम ने लखनऊ मार्ग पर ईदगाह के पास सड़क के उत्तर खालिद रेस्टोरेंट के नाम से रेस्टोरेंट चला रहे है। जहां पर बीती रात करीब सवा एक बजे एक चोर रेस्टोरेंट में चोरी कर रहा है और उसी दौरान वहां से फर्राटा भरती पुलिस की गाड़ी उधर से गश्त करती निकल रही है। और बेखौफ चोरों ने करीब पांच हजार रूपये का सामान किया चोरी । और वही नगर के सबसे व्यस्ततम सड़क के किनारे बनी दुकान में चोरी उस वक्त हुई । जब पुलिस की गाड़ी गश्ती करते हुये उधर से गुजर रही थी। 

और चोरी करते वक्त पुलिस की गाड़ी व चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। तथा रेस्टोरेंट के मालिक को घटना की जानकारी सुबह हुई । और वही सीसीटीवी फोटेज देखने से शिनाख्त के आधार पर रेस्टोरेंट मालिक ने मोबीन पुत्र जाबिर मूल निवासी बांकीपुर कोतवाली सिधौली को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। और वही उक्त मामले के सम्बन्ध में जब कोतवाली महमूदाबाद प्रभारी ब्रिजेंद्र सिंह से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होने बताया कि तहरीर मिली है । उक्त मामले की जांच पड़ताल करअग्रिम कार्यवाही की जाएगी।