सिद्धू मूसेवाला को अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर दी गई श्रद्धांजलि, बजाए गए सिंगर के हिट गाने

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

पंजाबी सिंगिंग सेंसेशन सिद्धू मूसेवाला के अचानक चले जाने से उनके चाहने वालों को बहुत बड़ा धक्का लगा है। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मौजूद सिंगर के फैंस सदमे में हैं। ऐसे में सिंगर की 29वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर दुनियाभर से फैंस ने उन्हें नम आखों के साथ उन्हें याद किया। 

ऐसे में अमेरिका से कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। जिसे देख सिंगर के फैंस काफी भावुक हो गए है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में फैंस उन्हें याद करते हुए न्यूयॉर्क सिटी के फेमस टाइम्स स्क्वायर सिंगर के गानों की वीडियो दिखाई दे रही है। इस मौके पर लाखों की संख्या में फैंस दिवंगत गायक के गानों के जरिए उन्हें याद करते देखे नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में फैंस नैस्डैक मार्केटसाइट ऑफिस के बाहर एक साथ खड़े दिखाई दे रह है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर के गाने बड़े पर्दे पर बजाए जा रहे है और फैंस भी साथ में गाते दिखाई दे रह हैं। कुछ लोगों ने हैशटैग जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला’ के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मूसेवाला, एक कांग्रेसी नेता भी थे, जिनकी पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार, गायक के शरीर पर गोली लगने के 19 निशान थे। 

उनके साथ एक जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त भी हमले में घायल हो गए और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच में अब तक 4 राज्यों के 8 शार्प शूटर्स के शामिल होने की बात सामने आई है। स्दिधू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदार लॉरेंस बिश्नोई की कनाडा में बैठे गुर्गे गोल्डी बराड़ ने ली थी। पुणे पुलिस ने मूसेवाला की हत्या में मोस्ट वॉन्टेड संतोष जाधव को गिरफ्तार कर लिया है। मगर जाधव की गिरफ्तारी दर्ज हत्या के दूसरे मामले में हुई है, लेकिन वह सिंगर की हत्या में भी वांछित था।