भारतीय पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ संपन्न हुई टी20 सीरीज में पंत फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दिए थे, पिछले काफी समय से इस खिलाड़ी के बल्ले से क्षमता के अनुसार रन भी नहीं निकले हैं। पंत की फॉर्म को लेकर कई दिग्गज कठोर बयान दे चुके है मगर इसके खराब फॉर्म के बावजूद टीम मैनेजमेंट उनके पूरे सपोर्ट में है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले संज बांगर ने पंत के साथ टीम इंडिया को बड़ा जुआ खेलने की सलाह दी है। बांगर का कहना है कि टीम इंडिया को पंत से ओपनिंग करानी चाहिए, इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर का भी उदहारण दिया।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पूर्व बैटिंग कोच ने कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट में पारी की शुरुआत करने के लिए भेजे जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने खेल में निरंतरता पाई और पंत कुछ ऐसा ही कर सकते हैं। अगर पंत को शीर्ष क्रम में मौका दिया जाए तो वह वो काम कर सकेत हैं जो एडम गिलक्रिस्ट ने खेल के छोटे प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के लिए किया था।
बांगर ने कहा "मैं इसके बारे में 3 साल से सोच रहा हूं। अगर आप सचिन तेंदुलकर के करियर को देखें, तो उन्होंने अपनी 75 वीं या 76 वीं पारी में अपना पहला शतक लगाया, जब उन्हें मध्य क्रम में बड़े पैमाने पर बल्लेबाजी करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करने के लिए कहा गया।"
उन्होंने आगे कहा "अभी, भारतीय टीम एक बाएं-दाएं संयोजन को देख रही है। हां, ईशान किशन अभी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन अगर भारतीय टीम लंबे समय तक बाएं-दाएं सलामी जोड़ी के साथ रहना चाहती है, तो ऋषभ पंत भी ऐसा ही कर सकते हैं। वह वो काम कर सकते हैं जो एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किया था।"