शिक्षकों ने बैठक कर सदस्यों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

बांदा। शहर के टीचर्स सोसाइटी में पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित हुई। समिति की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक जमालउल्ला खान ने की। बैठक में जिलाध्यक्ष राजकुमार पटेल, मंत्री रामदेव सिंह, कार्यपालक अध्यक्ष जेपी सिंह सहित जिला एवं ब्लाक पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 बैठक में सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष राजकुमार पटेल ने अवगत कराया कि प्रदेश कार्यकारिणी के पत्र के अनुसार जनपद इकाई की समस्त इकाइयों का नवीन गठन की सूचना जारी कर दी गई है। 16 जून से लेकर 31 अगस्त तक ब्लॉक इकाइयों के निर्वाचन को सदस्यता संपर्क व निर्वाचन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद सितंबर-अक्टूबर में प्रदेश संगठन के निर्देशन में जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन होगा। बैठक में सर्वसम्मति से चंदन सिंह राजपूत, राकेश गांधी, जयनारायण श्रीवास, विनोद पटेल, कमल सिंह, मोहनलाल, सुरेंद्र मोहन, सुधा राजपूत, संगीता, पूनम सिंह, सुरेंद्र पटेल सहित कई शिक्षकों को नई जिम्मेदारी प्रदान की गई। 

महामंत्री रामदेव सिंह ने सदस्यता अभियान के लिए ब्लॉक प्रभारियों को सदस्यता रसीदें वितरित कर 31 अगस्त से पूर्व सदस्यता लक्ष्य पूर्ण करने की अपील की। अध्यक्षता कर रहे जमालउल्ला खां ने बैठक में संपर्क संवाद स्थापित कर संगठन की मजबूती पर जोर दिया। कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी सिंह ने शिक्षक समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों से शीघ्र वार्ता का प्रस्ताव किया। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरसी यादव, अशोक द्विवेदी, अशोक पटेल, अच्छेलाल आदि मौजूद रहे।