संवाददाता मोहम्मद सैफ साबरी
एसोसिशन अध्यक्ष ने कागज़ एवं लाईसन्स बनवाने का आश्वासन दिया
राजधानी लखनऊ में बैटरी रिक्शे वालों को पकड़ पकड़ कर बंद किये जाने की कार्यवाई को लेकर ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसीशन द्वारा जिला प्रशासन से विभिन्न मार्गों पर ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाए जाने और उन्हें सीज़ किए जाने पर प्रशासन एवं शासन से नरमी बरतने और मार्ग तय करने की मांग की साथ ही वैद्य लाइसेंस के साथ चलने वाले ई-रिक्शे को चलने देने की अपील की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के साथ मिलकर एसोसिएशन काम करने को तैयार है। सरकार तय रूटों पर ई-रिक्शा चलने की अनुमति दे,यह पूछे जाने पर कि पिछले दिनों ई-रिक्शे बड़ी संख्या में पुलिस ने बंद किये और 25,000 के चालान भी किये हैं। उसके लिए आप का क्या कहना है। उस पार उनका कहना था कि उसके लिए भी उच्च अधिकारियों से बात करेंगें, उन्होंने कहा कि जिन ई-रिक्शों के कागज पूरे नहीं है। या ड्राइवरों के पास लाइसेंस नहीं है। उनके लाइसेंस भी बनवाए जाएंगे उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा आम आदमी और गरीबों की सवारी है, और इनके बंद होने से यातायात प्रभावित होगी और लोगों को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ेगा।